Politics has been hot on the new report of the National Control and Auditor of India regarding the French company Dassault Aviation in the Rafale Deal. The Congress has once again started asking questions to the Modi government on the issue of Rafale deal worth 58,000 crores for 36 Rafale fighter jets.
राफेल लड़ाकू विमान को लेकर फ्रांस की एविएशन कंपनी दसॉ एविएशन से हुई डील को लेकर कैग ने रक्षा मंत्रालय की आलोचना की है। कैग के द्वारा 23 सितंबर को संसद में पेश हुई रिपोर्ट में सौदे की कई कमियों को उजागर किया गया है। कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि लड़ाकू विमान बनाने वाली फ्रांस की कंपनी डसॉल्ट एविएशन और यूरोप की मिसाइल निर्माता कंपनी एमबीडीए ने 36 राफेल जेट की खरीद से संबंधित सौदे के हिस्से के रूप में भारत को उच्च प्रौद्योगिकी की पेशकश के अपने ऑफसेट दायित्वों को अभी तक पूरा नहीं किया है।
#PChidambaram #RafaleDeal #CAGReport #OneindiaHindi